एयर इंडिया ने जीता गोल्ड कप, दिल्ली को तीन विकेट से किया पराजित
(जी.एन.एस) ता. 12 देहरादून 38वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयर इंडिया ने कब्जाया। खिताबी मुकाबले में एयर इंडिया ने ओएनजीसी दिल्ली को तीन विकेट से पराजित किया। कांटे की टक्कर वाले इस खिताबी मुकाबले में अंत तक मैच फंसा रहा, 41वें ओवर में मैच एयर इंडिया के पाले में आ गया। उपविजेता टीम ओएनजीसी के मिलिंद कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। रेंजर्स