एयर इंडिया से 180 भारतीय मलेशिया से चेेन्नई पहुंचे
(जी.एन.एस) ता. 12 नई दिल्ली मोदी सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का एक विमान मलेशिया से 180 भारतीयों को लेकर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा। क्वालालंपुर से उड़े इस विमान में 3 नवजात भी सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 687 की यह फ्लाइट तड़के चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरी तो पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। भारतीय नौसेना ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव