एसआई गरिमा सूर्या महिला कोविड योद्धा रियल हीरो अवार्ड से सम्मानित
(जी.एन.एस) ता. 01भुंतर हिमाचल प्रदेश की एकमात्र महिला पुलिस कर्मी भुंतर थाना प्रभारी गरिमा सूर्या को विज्ञान भवन दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से महिला कोविड योद्धा रियल हीरो अवार्ड से पुरस्कृत किया। भुंतर थाना प्रभारी के तौर पर एसआई गरिमा सूर्या ने 24 घंटे बजौरा नाके पर बखूबी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा के रूप में 4 माह रैगुलर बिना