एसटीएससी आयोग अध्यक्ष की भतीजी को परिवार समेत जिंदा जलाने की कोशिश
आगरा। एससी आयोग अध्यक्ष एवं सांसद रामशंकर कठेरिया की भतीजी को परिवार सहित देर रात जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आवास विकास कालोनी के सेक्टर-11 स्थित उनके आवास में आग लगा दी गई। परिवार घर में लपटों से घिर गया। पड़ोसियों ने जैसे-तैसे सभी को बाहर निकाला। भतीजी और उसकी बच्ची गंभीर घायल हैं। सीटी टीवी फुटेज की मदद से पुलिए ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।