एसटी बचाओ आंदोलन , गुइर बकरवाल समुदाय ने एक विशाल रैली निकाली
(GNS),27 एसटी बचाओ आंदोलन का दूसरा चरण जम्मू के बाद श्रीनगर में गुइर बकरवाल समुदाय ने एक विशाल रैली निकाला. बता दें यह डोगरा और कश्मीरियों के बाद जम्मू-कश्मीर में तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है. इस रैली में कई कार्यकर्ताओं, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भाग लिया. वहीं दिल्ली एनसीआर के कई गूर्जर नेता भी इसमें शामिल हुए. इन सबने उच्च जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल