एसडीआरएफ ने गेपर नाथ कुण्ड में फंसे 5 युवकों को सुरक्षित निकाला
कोटा (G.N.S)। जिले के आर के पुरम थानान्तर्गत धार्मिक स्थल गेपर नाथ महादेव मन्दिर के कुण्ड में फंसे पांच युवकों को एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट डाॅ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना आर.के. पुरम के अन्तर्गत धार्मिक स्थल गेपरनाथ महादेव मन्दिर के कुण्ड में रविवार को पिकनिक के लिए गये पांच युवक बजरंग नगर कोटा शहर निवासी हर्ष वोहरा पुत्र नरेन्द्र, मंयक कुमार