एसडीएम तमकुहीराज की जांच से बिना मान्यता वाले विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एसडीएम तमकुहीराज विकास चन्द्र ने शुक्रवार को सेंट पैट्रिक स्कूल भटवलिया व इरम कान्वेंट स्कूल तमकुहीराज का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम की जांच की भनक लगते ही विद्यालय के संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने बताया कि सेंट पैट्रिक स्कूल की 5वी तक मान्यता हैं लेकिन वहां 8वी तक के बच्चे पढ़ते हुए पाए गए और जगह का अभाव था। बच्चों