एसपी के निर्देष पर चलाया गया बैंक चेकिगं अभियान
उन्नाव-अचलगंज ।पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अचलगंज आशुतोष त्रिपाठी के न्रेतत्व में अचलगंज कस्बे में स्थित बैकेां में सदिंग्धों को लेकर ब्रहद स्तर पर चेकिगं अभियान चलाया गया।उप निरीक्षक रोहित पाण्डेय,का0 सौरभ मिश्रा,सहित भारी संख्यां में बैकं पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बैकं के अन्दर सदिंग्धोे की तलासी ली तो वहीं बैंक में लगे हूटर आदि का भी निरीक्षण किया।सुरक्षा के लिहाज से बैकं में लगे सीसीटीवी