एसपी संगीता कालिया के तबादले से असंतुष्ट हैं मंत्री अनिल विज
(जी.एन.एस) ता.05 चंडीगढ़ हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज पानीपत की एस पी रही संगीता कालिया की मुख्यमंत्री द्वारा भोंडसी में ट्रांसफर किये जाने पर संतुष्ट नजर नही आए। विज ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की मर्जी है कि उन्होंने तबादला किया। सीएम यदि चाहते तो एक्सप्लेनेशन काल कर सकते थे, निलंबित या चार्ज शीट भी कर सकते थे। विज ने कहा कि जिला शिकायत निराण समिति की