एसबीआई के एटीएम को काटकर 23 लाख से भरे कैश बॉक्स को उठा ले गए लुटेरे
जयपुर (G.N.S)। राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में रविवार को देर रात लुटेरे एसबीआई के एटीएम को काटकर उसका कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए। कैश बॉक्स में 23 लाख रुपए बताए जा रहे हैं। वारदात की सूचना मिलाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया फिर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।