एसबीआई ग्रीन मैराथन’ के दूसरे संस्करण में दौड़े युवा
लखनऊ। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज हरित भविष्य को बढ़ावा देने के लिए अपने सालाना मुख्य कार्यक्रम ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन’ का अपना दूसरा संस्करण लॉन्च किया। एसबीआई के डीएमडी एंड सीआरओ अनिल किशोरा और एसबीआई लखनऊ सकिZल की सीजीएम सलोनी नारायण ने 2500 से अधिक उत्साही धावकों वाले इस इवेंट को हरी झंडी दिखाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पीयूष चावला और एशियाई खेल 2018 में