एसबीआई बैंक मे सिक्के जमा करने गयी बुजुर्ग को बैंक कर्मियों ने खदेङा
जीएनएस, 09ता, लखनऊ। लखनऊ। मोहनलालगंज में बैंक अपने ही दिए सिक्के लेने से इनकार कर रहा है, इस कडाके की सर्दी में सिक्के जमा करने आई बृद्ध महिला को बैंक ने वापस कर दिया। मोहनलालगंज के भसन्डा गांव के किसान मंसाराम मौर्या की पत्नी राजवती (60) अपने बेटे सतीश के साथ एसबीआई शाखा मोहनलालगंज में सिक्के जमा करने गई थी, सिक्को का पैकेट देखते ही बैंक कर्मी भडक गया उसने