एसीबी ने आरएएस परीक्षा 2018 में हुए साक्षात्कार में अधिक अंक दिलवाकर सलेक्शन करवाने के लिये 20 लाख रुपये लेते 3 लोग पकड़े
जोधपुर (G.N.S)। एसीबी मुख्याल जयपुर के निर्देश पर जोधपुर एसीबी द्वारा बुधवार देर रात पुलिस थाना कल्याणपुर, जिला बाड़मेर पर आकस्मिक चैंकिग करते हुये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनावड़ा, पं.स. बायतु जिला बाड़मेर के प्रिंसिपल जोगाराम सारण को दो अन्य व्यक्तियों के साथ 20 लाख रुपये की नगदी के साथ पकड़ा है। आरएएस परीक्षा 2018 के हाल में हुए साक्षात्कार में अधिक अंक दिलवाकर सलेक्शन करवाने के लिये 20 लाख