एसीबी ने परिवहन विभाग के संविदाकर्मी सुरक्षा गार्ड को 600 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
जोधपुर (G.N.S)। एसीबी ने सोमवार को परिवहन विभाग में संविदाकर्मी एक सुरक्षा गार्ड को 600 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा गार्ड ने मोटर साइकिल की आरसी देने की एवज में 700 रुपये रिश्वत ली थी, लेेकिन 100 रुपये सजातीय होने के कारण लौटा दिए। एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिश्चर थान निवासी परिवादी ईश्वरसिंह ने टोल फ्री नंबर