एस.पी. सलविंद्र ने प्री-मैच्योर रिटायरमैंट के आदेशों को दी चुनौती, सरकार से रिकार्ड तलब
(जी.एन.एस) ता.04 चंडीगढ़ पंजाब पुलिस के विवादित एस.पी. सलविंद्र सिंह की प्री-मैच्योर रिटायरमैंट के सरकारी आदेशों को चुनौती देती उसकी याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से संबंधित आदेशों का रिकार्ड तलब किया है। जस्टिस जसवंत सिंह ने मामले में आगामी सुनवाई से पहले पंजाब के ए.ए.जी. आदित्य शारदा को आदेश दिए हैं कि उन निर्देशों को पेश किया जाए जिनमें रिव्यू कमेटी गठित हुई। वह रिकार्ड भी पेश करे