ए.एस.आई.एस.सी. की प्रेसीडेन्ट चुनी गई सी.एम.एस. प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान
लखनऊ,15 दिसम्बर (जीएनएस)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान को एसोसिऐशन आॅफ स्कूल्स फाॅर दि इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (ए.एस.आई.एस.सी.) का अघ्यक्ष चुना गया है। जयपुर में सम्पन्न हुए ए.एस.आई.एस.सी. के गोल्डन जुबली 60वें अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन में देश भर के 1500 आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया एवं सम्मेलन की जनरल मीटिंग में पदाधिकारियों का चयन हुआ। इस जनरल मीटिंग में