ऐशबाग के बारूद के ढेर पर सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश
लखनऊ। राजधानी के ऐश बाग में सैकड़ों की संख्या में चल रही आरा मशीनें कब बारूदका ढ़ेर बन जाए इसका कोई अन्दाजा नही है। इस प्रकरण को काफी समय तक मीडिया उठता रहा लेकिन राज्य और स्थानीय प्रशासन ने कभी ध्यान नही दिया। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्देश दिये वह प्रदेश सरकार की अक्षमता का प्रमाण है। शहर के बीच में चल रही तमाम अवैध और