ऐश्वर्या से अकेले में मिलना चाहता था हर्वी वाइंस्टीन: पूर्व मैनेजर
(जी.एन.एस) ता 13 हॉलिवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच वाले प्रड्यूसर्स की पोल खोलने का एक कैंपेन चल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा नाम प्रड्यूसर हर्वी वाइंस्टीन का सामने आ रहा है। एंजेलीना जोली और ग्विनेथ पालट्रो जैसी हॉलिवुड स्टार्स ने हर्वी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हर्वी को लेकर अब यह खबर सामने आई है कि उसने ऐश्वर्या राय से भी अकेले में मिलने की इच्छा जताई