ऐसी कहानी का हिस्सा बनना चाहती हैं सपना पब्बी
(जी.एन.एस) ता 27 मुंबई वेब श्रृंखला ‘ब्रीद’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार अभिनेत्री सपना पब्बी ने कहा कि उनके लिए माध्यम मायने नहीं रखता, बल्कि वह एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनना चाहती हैं। टेलीविजन श्रृंखला ‘24’ से लोकप्रियता प्राप्त कर चुकीं सपना वेब श्रृंखला ‘द ट्रिप’ में भी काम कर चुकी हैं और ‘ब्रीद’ से पहले वह फीचर फिल्म ‘खामोशियां’ में भी नजर आईं थीं, जिसमें आर.माधवन