ऑक्ट्राय में झोल, 668 करोड़ अब भी बकाया
(जी.एन.एस) ता. 30 मुंबई बीएमसी की आय का मुख्य स्रोत रहे ऑक्ट्राय वसूली में भी गड़बड़ी सामने आ रही है। सालों से एक्सपोर्ट के नाम पर ऑक्ट्राय छूट का फायदा उठाने वालों से करोड़ों रुपये का बकाया वसूला ही नहीं गया है। आंतरिक जांच रिपोर्ट में इस तरह की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि विदेशों से सामान आने पर फिर उसे तय समय में बाहर भेजना पड़ता