ऑगनबाड़ी महिलाएं प्रदेशव्यापी हड़ताल पर रहीं, पांच ऑगनबाड़ी महिला गिरफ्तार
जीआईएनएस,ता लखनऊ,17जनवरी। केद्रीय श्रमिक संगठन एच.एम.एस. इंटक, एटक, सीटू., एक्टू, टीयूसीसी, एआईयूटीयूसी, के संयुक्त आवाह्न पर उत्तर प्रदेश के गांवों में स्थित ऑगनबाड़ी केन्द्रों को चलाने वाली ऑगनबाड़ी महिलाएं हड़ताल पर रहीं। वहीं लखनऊ में हजारों ऑगनबाड़ी औरते सुबह 9 बजे ही जी.पी.ओ. पार्क लखनऊ पर इकट्ठा हो गयीं और अपनी मागों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए विधान भवन की ओर बढ़ी लेकिन पहले से ही मोजूद भारी मात्रा