ऑटो में मिले बैग घर लाते ही धमाका, दो की मौत
(जी.एन.एस)ता.16 कोलकाता ऑटो रिक्शा में मिला बैग घर लाना चालक को महंगा ही नहीं पड़ा मां के साथ जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ा। महानगर से सटे दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी में शुक्रवार को यह घटना घटी। जहां ऑटो रिक्शा में मिले बैग को खोलते ही ऐसा धमाका हुआ कि ऑटो चालक व उसकी मां की मौत हो गई और घर की छत तक उड़ गई।वैसे भी बंगाल