ऑनर किलिंगः कलियुगी पिता ने अपनी 2 बेटियों को उतारा मौत के घाट
(जी.एन.एस) ता. 19 गुरदासपुर पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने ऑनर किलिंग में अपनी 2 बेटियों को करंट लगा कर मार दिया। सीमापार सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के गांव आरिफवाला में जहूर अहमद गुज्जर अपनी दोनों बेटियों किश्वार (17) तथा सादी (16) का विवाह अपने ही रिश्तेदार लड़कों से करना चाहता था, पर दोनों बहनें इसके लिए तैयार नहीं थीं। गांव के लोगों का कहना था कि दोनों बहनों ने यह