ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हुईं वीनस और अमेरिकी चैम्पियन स्टीफेंस
(जी.एन.एस) ता 15 मेलबर्न अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में ही बेलिंडा बेंचिच से हारकर बाहर हो गईं हैं। वीनस को पिछले साल मेलबर्न पार्क पर फाइनल में सेरेना ने हराया था। अपने कैरियर का रिकार्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद से सेरेना पहले बच्चे के जन्म के कारण टेनिस से दूर हैं। वीनस को बेंचिच ने 6-3, 7-5 से हराया। बेंचिच पिछले साल पहले दौर