ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ताल्या वाल्मिनेक विश्व कप से बाहर
(जी.एन.एस) ता.20 कैनबरा आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार तेज गेंदबाज ताल्या वाल्मिनेक इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। ताल्या को पैर में चोट लगी है जिसके कारण अब वह विश्व कप में नहीं खेल पाएंगी। ताल्या की जगह टीम में स्पिन गेंदबाज मौली स्ट्रनो को शामिल किया गया है। वाल्मिनेक को हाल ही में