ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद नटराजन ने मुड़वाया सिर
(जी.एन.एस) ता. 01तमिलनाडु भारतीय क्रिकेटर टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीनों फार्मेंट में डेब्यू करते हुए नया रिकाॅर्ड बना दिया था और एक दौरे के दौरान तीनों फार्मेट (वनडे, टी20 और टेस्ट) में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय बने थे। भारत के लिए खेलने की इच्छा पूरी होने के बाद नटराजन तमिलनाडु के पलानी मुरुगन मंदिर गए। यहां उन्होंने माथा टेकने के बाद पने बाल को अर्पित किया।