ओडिशा: टोकन व्यवस्था के खिलाफ किसान आंदोलन,किसानों की बैठक लगातार जारी
(जी.एन.एस) ता. 28 भुवनेश्वर पश्चिम ओडिशा के बाद अब दक्षिण ओडिशा में टोकन व्यवस्था के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से पिछले 10 दिन से धान की मंडी खोले खोला गया है बावजूद किसान अपने धान को इस मंडी में नहीं ला रहे हैं। आदिवासी बहुल अविभक्त कोरापुट से लेकर बरहमपुर तक हर जगह किसानों की बैठक लगातार जारी है। किसानों का कहना है कि