ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3087 नए मामले
(जी.एन.एस) ता. 01भुवनेश्वरओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3087 नए मामले सामने आए हैं जबकि 45 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमित मरीजों में 1775 क्वारेनटाइन से हैं जबकि 1312 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने गुरुवार को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में खुर्दा जिले से सर्वाधिक 584, कटक जिले से 462, बालेश्वर जिले से 246, जाजपुर जिले से 205,