ओपन चैलेंज : जान लड़ाएंगे “धोनी के लिए ये IPL” जीतकर दिखाएंगे : रैना
(जी.एन.एस) ता.17 नई दिल्ली IPL-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी ग्रुप स्टेज के दो और मुकाबले खेलने हैं लेकिन उससे पहले ही ये टीम प्ले ऑफ का टिकट कटा चुकी है। वैसे इस टीम के लिए ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि इसने IPL के जितने भी सीजन खेले हैं उन सबमें इसने प्ले ऑफ तक का सफर तय किया है। यही नहीं पिछले 8 मौकों में से 2