ओबीसी बैंक कर्मी नेग्राहकों के खातों से उड़ाए 93 हजार
लखनऊ। ओरियंटल बैंक आफ कामर्स ने तीन ग्राहकों को कोरियर से उनके गोल्ड कार्ड भेजे थे। पर, कार्ड ग्राहकों तक नहीं पहुंचे। इस बीच ग्राहकों के खाते से रुपए निकाले गए। एकाउंट में हुए ट्रांजेक्शन के बारे में खाताधारकों ने बैंक मैनेजर को बताया। बैंक की पड़ताल में चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मी दोस्त संग कार्ड का इस्तेमाल करता मिला। इस पर चौक कोतवाली में संविदा कर्मी व उसके साथी के