ओबोर का बचाव करते बोले शी, कहा- चीन के पास भू-राजनीतिक कैलकुलेशन नहीं
(जी.एन.एस) ता. 10 बीजिंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने महात्वाकांक्षी परियोजना ओबोर (वन बेल्ट वन रोड) का बचाव करते हुए कहा कि चीन के पास भू-राजनीतिक कैलकुलेशंस नहीं हैं और इस परियोजना से दुनिया को लाभ मिलेगा। शी की परियोजना कहलाने वाला BRI भारत-चीन संबंध में बड़ी बाधा बन गया है क्योंकि विवादित 50 बिलियन डॉलर वाला चीन पाक आर्थिक गलियारा (सीपीइसी) को इसके फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के तौर