ओमान से लौटे व्यक्ति की लापरवाही ने जयपुर को सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के शहरो में किया शुमार
जयपुर,(G.N.S)। जयपुर के परकोटे का रामगंज इलाका राजधानी में कोरोना संक्रमण का एपी सेंटर बन चुका है, वह भी एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण। शनिवार का जयपुर में 39 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, इससे राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एकदम से बढ़कर 253 पर पहुंच गयी । जयपुर में संक्रमितों की संख्या 92 हो गयी है, जो किस मुंबई, कसारागोड़, इंदौर और पुणे के बाद देश