ओवर बजट के कारण बंद हुई बिपाशा बासु की वेब सीरीज
(जी.एन.एस) ता. 06 बॉलिवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु शादी के बाद बिना काम के घर में बैठी हैं। हाल ही में वह शमिता शेट्टी की वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में पहुंची जहां उन्होंने पिछले दिनों तस्वीर खिचवाने से भागने का रीजन बताया। बिपाशा ने यह भी बताया कि वह भी एक वेब सीरीज की प्लानिंग कर रही थीं, लेकिन प्रॉजेक्ट के ओवर बजट होने के कारण उनका प्लान चौपट हो गया