औरैया:पुलिस से हाथापाई करने पर केस दर्ज
(जीएनएस) औरैया। थाना सहायल के उप निरीक्षक भंवर सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे वह आरोपित अभियुक्त अवनीश कुमार उर्फ पूरी को न्यायालय ले जा रहे थे। उसी समय थाने के सामने अवधेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल,गुड्डी देवी पुत्र अवधेश कुमार,सुधा देवी पत्नी अवधेश कुमार निवासीगण पुरवा सुज्जा रुधा थाना सहायल एवं दो तीन अज्ञात व्यक्ति आ गये और