औरैया:संक्रमित युवक मिलने से मचा हड़कम्प
(जीएनएस) औरैया। कोरोना महामारी का कहर जारी है ब्लाक भाग्यनगर के गांव गदनपुर में गुरुग्राम से लौटे एक युवक की जाँच में कोरोना संक्रमित मिला।घरवालों ने बताया कि उनको कुछ शक था इस वजह से उसकी जाँच कराई गई गुरुवार को जांच रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव निकला।यह खबर गाँव मे आते ही गाँव वासियों में भी हड़कंप मच गया।शुक्रवार को संक्रमित युवक की गली व गाँव में सेनेटाइजिंग करवाया