औरैया: एक्सप्रेसवे से 50 फुट नीचे गिरा कंटेनर, लगी आग सामान हुआ राख
(जीएनएस) औरैया। आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर हरियाणा से एक्सप्रेस वे के रास्ते गुवाहाटी जा रहे हैं कंटेनर के चालक को अचानक नींद लग जाने से सई नदी पर बने पुल के किनारे इंगल को तोड़ता हुआ एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरा और गिरते ही ट्रक में आग लग जाने से सारा सामान जो ट्रक में भरा हुआ था जल रहा था तभी मौके पर पहुंची