कंगना रनौत के लिए तारीफों के पुल बांध रहे हैं अब करण जौहर
(जी.एन.एस) ता 13 मुंबई करण जौहर और कंगना रनौत एक-दूसरे पर नेपोटिज्म को लेकर लगातार ताने कस रहे थे और अब दोनों का रीयूनियन स्टार प्लस के शो इंडियाज़ नेक्सट सुपरस्टार के मंच पर हो गया है। ख़बर है कि करण जौहर ने कंगना रनौत की जमकर तारीफ की है। करण ने मंच पर कंगना की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए कहा है कि कंगना बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और