कंगारू मदर केयर और स्तनपान कराने का बताया जा रहा सही तरीका
जालौन| जिला महिला अस्पताल के ऊपरी मंजिल में बने कंगारु मदर केयर (केएमसी) वार्ड में माताओं को स्तनपान कराने का सहीतरीका सिखाया जा रहा है। केएमसी वार्ड में इलाज के लिए बच्चों को लेकर आने वाली धात्री माताओं को बताया जाता है कि बच्चे को छह माह तक सिर्फ और सिर्फ अपना दूध पिलायें | ऊपरी दूध पिलाने से बच्चे संक्रमण की चपेट में आते हैं। ऐसे बच्चों के इलाज