कई अकैडमिक मामलों पर JNU स्टूडेंट्स और टीचर्स पार्लियामेंट तक करेंगे मार्च
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली जेंडर जस्टिस से लेकर कई अकैडमिक मामलों पर जेएनयू स्टूडेंट्स और टीचर्स जेएनयू से पार्लियामेंट तक मार्च करेंगे। जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन और टीचर्स असोसिएशन की अपील पर होने वाले इस ‘लॉन्ग मार्च’ में जेंडर जस्टिस, कंप्ल्सरी अटेंडेंस, अटॉनमी समेत कई मुद्दों को उठाया जाएगा। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस लंबे मार्च के जरिए हम पूरी दिल्ली के मुद्दों के बारे में बताना चाहते हैं।