कई प्रॉपर्टी पर चला हथौड़ा, एनक्रोचमेंट में किया साफ
(जी.एन.एस) ता. 18 नई दिल्ली ईडीएमसी के शाहदरा साउथ जोन के विकास मार्ग, हेडगेवार हॉस्पिटल के आसपास, गाजीपुर से एसडीएम मयूर विहार तक करीब 3.5 किलोमीटर एरिया से एनक्रोचमेंट साफ किया गया। 12 गाड़ियां और 35 आइटम्स जब्त किए गए, दो टेंपरेरी कंस्ट्रक्शन हटाए गए। स्कूल ब्लॉक शकरपुर में स्टिल्ट पार्किंग को लेकर एक प्रॉपर्टी सील की गई। पांडव नगर, एनएच-24, शास्त्री पार्क और विश्वास नगर में 7 प्रॉपर्टी पर