कई मेमू निरस्त यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा
जीएनएस,ताॅ 06 मार्च लखनऊ। रेलवे की लापरवाही का नतीजा मंगलवार को सैकड़ों दैनिक यात्रियों को भुगतना पड़ा। रेलवे ने यात्रियों को बिना जानकारी दिए ही लखनऊ-बाराबंकी-लखनऊ चलने वाली आधा दर्जन मेमू का निरस्त कर दिया। इसको लेकर यात्रियों से स्टेशन पर हंगामा किया। बाराबंकी-सफेदाबाद के बीच पटरियों की मरम्मत के लिए रेलवे ने चार दिन का ब्लाक लिया है। इसकी वजह से चारबाग व लखनऊ जंक्शन से चलने वाली आधा