कई वर्षों से नहीं मिला मुआफी का पैसा, कारदार संघ की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
(जी.एन.एस) ता. 06 कुल्लू कुल्लू के देव सदन में जिला कारदार संघ की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष जयचंद ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 30 कारदारों ने भाग लिया। बैठक में चर्चा हुई कि देवी-देवताओं को कई वर्षों से मिलने वाली मुआफी का पैसा कारदारों को नहीं मिल रहा है। मुआफी सरकारी अनुदान ग्रांट का आधार हो सकता है। जिस पर प्रस्ताव पारित किया गया कि माफी वाजुलर्ज के