कई संगठनों के साथ मिलकर कुड़मी समुदाय करेंगे 23 अप्रैल को झारखंड बंद
(जी.एन.एस) ता.21 जमशेदपुर कुड़मी विकास मोर्चा व आंदोलनकारी मंच की ओर से आहूत 23 अप्रैल को झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर पूर्वी सिहंभूम जिले के गांव-कस्बों में बैठकों का दौर जारी है। कुड़मी समुदाय टोटोमिक कुड़मी को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में बैठकों की जानकारी देते हुए मोर्चा के चाकुलिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो, गालूडीह के कुड़मी नेता खुदीराम