कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत
सुबेहा बाराबंकी। थाने की पुलिस चौकी सराय गोपी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मंगौवा के पूरे भभूत गढी गांव मे शुक्रवार को सुबह लगभग 6:00 बजे कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है आपको बताते चले कि पूरा मामला पूरे भभूत गढी गांव से जुड़ा हुआ है एक गरीब परिवार अपने छप्पर नुमा मकान के नीचे बुधई पुत्र रति पाल अपने दो मासूम बच्चे के साथ लेटे