कच्छ में जखौ जल सीमा से भारत में ड्रग्स लाने के एक रैकेट का पर्दाफाश
(जी.एन.एस) ता. 07 कच्छ गुजरात के कच्छ में जखौ जल सीमा से भारत में ड्रग्स घुसाने के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। कोस्टगार्ड, एसओजी और गुजरात एटीएस के संयुक्त आपरेशन में पकिस्तान से बोट मे लायी जा रही करोड़ो रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। सुरक्षा एजैंसियो ने पांच पाकिस्तानियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बोट में कुल 175 करोड़ रुपये की 35 ड्रग्स की पैकेट