कजाकिस्तान के अल्माटी में छात्रावास में आग, 9 कज़ाख, दो रूस और दो उज्बेकिस्तान के लोंगो की मोंत
(GNS),01कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी में गुरुवार को एक छात्रावास में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. अल्माटी पुलिस विभाग ने कहा कि इसमें 9 पीड़ित कज़ाख, दो लोग रूस और दो उज्बेकिस्तान से थे. आग सुबह-सुबह एक तीन मंजिला इमारत में लगी, जिसके ग्राउंड और बेसमेंट लेवल पर हॉस्टल के 72 लोग रहते थे. पीड़ितों की मौत जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड से हुई, जबकि बाकी 59