कजाकिस्तान सितंबर 2023 तक सैन्य हथियारों के निर्यात रोकेगा
(जी.एन.एस) ता. 28नूर-सुल्तानकजाकिस्तान सितंबर 2023 तक अपने हथियारों के निर्यात पर रोक लगा देगा। ‘‘प्रतिभागियों ने अगस्त 2023 के अंत तक हथियारों, सैन्य उपकरणों और उत्पादों के निर्यात पर रोक लगाने के उद्योग और ढांचागत विकास मंत्रालय के प्रस्ताव की समीक्षा की। इस प्रस्ताव का आयोग के सदस्यों ने समर्थन किया।” इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री अलीखान स्माइलोव ने रक्षा उद्योग के मुद्दों पर आयोग की बैठक की। राष्ट्रपति कसीम-जोमाटर्