कठुआ में लंपी स्किन वायरस से 14 पशु की मौत
(जी.एन.एस) ता. 13कठुआपशुओं में फैली लंपी स्किन वायरस की वजह से जहां पशुपालक परेशान है, वहीं पशु पालन विभाग रोकथाम को लेकर सक्रिय हो गया। विभाग के अनुसार जिले में अब तक 14 पशुओं की मौत हो चुकी है, जबकि आठ हजार पशु स्किन वायरस से संक्रमित है। गैर अधिकारिक आंकड़ा काफी ज्यादा है जो कि पशु पालकों में ¨चता का माहौल बना हुआ है।