कतर ओपन : बासिलशविली को हराकर जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे
(जी.एन.एस) ता.04 दोहा विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। र्सिबया के इस खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जार्जिया के निकोलोज बासिलशविली को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। यह मैच लगभग दो घंटे तक चला। जोकोविच सेमीफाइनल में स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य मैच में तीन बार के ग्रैंडस्लैम