कनाडा में कोविड-19 की चौथी लहर की शुरूआत
(जी.एन.एस) ता. 31 ओटावा कनाडा की मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने कहा कि कनाडा डेल्टा द्वारा संचालित कोविड-19 की चौथी लहर की शुरूआत में है। टैम ने ओटावा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, “पूर्वानुमान से पता चलता है कि सितंबर की शुरूआत में महामारी कैसे विकसित हो सकती है। यह बताता है कि हम डेल्टा-ड्रिवन चौथी लहर की शुरूआत में हैं, लेकिन यह पूरी तरह से